फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा बिभाग की कार्यप्रणाली को कौन नही जानता वह जब चाहे जंहा चाहे कुछ भी मन की कर सकता है| जिसका जीता जाता उदाहरण है शसन द्वारा दिये गये शिक्षको के ईद से पहले वेतन वितरण के आदेश को कूड़े में डाल कर इसका सुबूत दे दिया है|
मजेदार बात यह है की सरकार की मेहरबानी पर एक तरफ बेसिक शिक्षा के साथ साथ जिला विधालय निरीक्षक के अलावा डायट प्राचार्य के मलाईदार पदों का लुफ्त ले रहे भगवत पटेल ने सरकार के ही आदेश को कुढ़े में डाल रखा है | उन्होंने ईद से पहले शिक्षको का वेतन भुगतान ना कर के इसका उदाहरण पेश किया है| उससे भी जादा उनके बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी गजेंदर सिंह शासन के आदेश को कूड़े में डाल कर बैठे है| शासन के शख्त निर्देश थे की ईद से पहले सभी शिक्षको को वेतन भुगतान के आदेश थे|
इसके बाद भी ना ही लेखाधिकारी गजेन्द्र सिंह और ना ही प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कोई ध्यान दिया है| इससे शिक्षको की ईद फीकी रही| मामला कुछ भी रहा हो लेकिन शासन के आदेश की अभेलना बिभाग को मंहगी पड़ सकती है| शिक्षक इसकी शिकायत शासन को करने की तैयारी कर रहे है|