कानपुर: कानपुर ज्योति हत्याकांड में ज्योति के पति पीयूष को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पीयूष के घर में उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इससे पहले पीयूष ने पुलिस पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए ज्योति हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की। पीयूष ने पुलिस पर जांच भटकाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उसे पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। पुलिस ने शक के आधार पर उसे हिरास में ले लिया है।
वहीं पीयूष का आरोप है कि पुलिस इस केस में झूठ बोल रही है और उसे जबरदस्ती फंसाने की कोशिश की जा रही है। इसलिए ज्योति के हत्यारों को पकड़ने की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी जाई। गौरतलब है कि इस मामले में अबतक की जांच में पुलिस ज्योति की हत्या के पीछे उसके पति पीयूष पर शक जता रही है। पुलिस का मानना है कि आखिर पीयूष ने घटना की जानकारी पुलिस को देरी से क्यो दी और वारदात के दौरान उसके कपड़े क्यों बदले?
वहीं कानपुर के ज्योति हत्याकांड में लड़की के पिता ने अपने दामाद और बेटी के ससुरालवालों पर कई सवाल उठाए हैं। ज्योति के पिता शंकरनाग देव के मुताबिक उन्हें रविवार देर रात अपने समधियों की तरफ से फोन आया कि बेटी और दामाद का एक्सिडेंट हो गया है। इसमें दामाद की मौत हो चुकी है और बेटी अस्पताल में भर्ती है। जब दोबारा बेटी के ससुराल फोन लगाया तो उन्हें कहा गया कि बेटी की हालत नाजुक है और दामाद ठीक है। इन तमाम कहानियों पर सवाल उठाते हुए ज्योति के पिता ने मुख्यमंत्री अखिले यादव से इंसाफ की मांग की है।