घर में अकेली युवती से छेड़छाड़ के बाद तेजाब से जलाने की कोशिश

Uncategorized

girlफर्रुखाबाद: घर में घुस कर युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोप में तीन सगे भाई क़ानूनी कार्यवाही में फंस गये है| युवती की तहरीर पर पुलिस ने तीनो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी है| घटना के समय युवती घर में अकेली थी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दिलावर जंग निवासी संतोष कुमार की पुत्री अमृता दीक्षित ने दर्ज कराये गये मुक़दमे में कहा है की वह घर पर इस समय अकेली रह रही है| उसकी माँ रिश्तेदारी में गयी है| बीती रात वह घर पर अकेली थी तभी मौका देखकर पडोस के रमेश चन्द्र वर्मा, गौरी शंकर, हरीश चन्द्र वर्मा पुत्र शिवकुमार घर पर आ गये और उसे अश्लील बाते शुरू कर दी| कुछ ही देर में उससे छेड़छाड़ करने लगे जब इस बात का विरोध किया तो उन्होंने उसे तेजाब से जलाने की कोशिश की| और कहा की मकान खाली कर दे नही तो अच्छा नही होगा| फिलहाल पुलिस घटना के पीछे मकान कब्जे का मामला बताया गया है| पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है|