तेज रफ्तार ट्रक अनियन्त्रित होकर पलटा, कई घायल

Uncategorized

Accident truckफर्रुखाबाद कायमगंज रोड पर तेज रफ्फ्तार ट्रक अनियन्त्रित होकर पलट गया| इसमें कंडेक्टर घायल सहित कई राहगीर बालबाल बचे|
सुबह लगभग 9.30 बजे आंध्र प्रदेश से गंटूर (तम्बाकू) लादकर कायमगंज जा रहे तेज रफ्फ्तार ट्रक क्षेत्र के गाँव रजलामई के पास अचानक अनियन्त्रित होकर पलट गया जिससे बहां से निकल रहे कई राहगीर बालबाल बच गए जिला गुंटूर निवासी चालक राजा तो बालबाल बच गया मगर परिचालक वीरेन्द्र घायल हो गया जिसे ट्रक चालक राजा ने निकला और प्राइवेट अस्पताल ले गया जहाँ उसे उपचार के बाद घर भेज दिया|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]