अतिक्रमण के बीच अदा हुई जुमे की नबाज, नही टूटी पालिका की कुम्भकरणीय नींद

Uncategorized

nvaaj jumaaफर्रुखाबाद: शुक्रवार की दोपहर को रमजान के पाक महीने के जुमे की नमाज अदा करना उस समय मुश्किल हो गया जब मस्जिद के बाहर नेहरु रोड पर अतिक्रमण में नवाजियो को नबाज अदा करनी पड़ी| जिससे नगर पालिका प्रशासन की व्यवस्था की पेाल खुल गयी और नमाजियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। शहर की विभिन्य मस्जिदों में नवाजियो ने नवाज अदा कर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी|
nvaajस्थानीय नेहरु रोड स्थित जमा मस्जिद में सबसे जादा नबाजी एकत्रित हुए| जंहा मस्जिद में मौलाना मुफ़्ती मोअज्जम अली ने नबाज अदा करायी| वही खटकपुरा सिद्दकी की आम वाली मस्जिद में अफिज लियाकत हुसैन, सुनहरी मस्जिद बाग़ कुंचा में सिया धर्म गुरु मौलाना सदाकत सहित अन्य मस्जिदों में भी नबाज अदा करायी गयी| जमा मस्जिद से लेकर बुरावाली गली तक नवाजी ही नजर आ रहे थे| लेकिन सड़क के दोनों तरफ दुकानदारो के अतिक्रमण के चलते नवाजियो ने काफी परेशान नजर आये| क्योकि उन्हें अतिक्रमण के बीच नबाज अदा करनी पड़ी|
बता दें कि पाक माह रमजान के चलते हुये मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह ताला की इबादत करने हेतु पॉचों टाइम की नमाज अदा करते है।वंही रोजदारों ने बताया कि पाक माह प्रारंभ होने से पुूर्व कर्इ बार पालिका प्रशासन को स्थानीय लोगों ने सफार्इ व्यवस्था व अतिक्रमण को दुरूस्त करने की हिदायत भी थी। जिसे लेकर बेंसुध पालिका प्रशासन ने इस ओर मुड कर भी न देखा और नगर में चारों ओर अतिक्रमण का अपार साम्राज्य फैल गया। वहीं पालिका प्रशासन कुम्भकरणीय नींद टूटने का नाम नही ले रही है।