सांसद विधायको से परामर्श लेने के बाद ही सपा की कमेटीयाँ होगी गठित: प्रदेश अध्यक्ष

Uncategorized

akhileshफर्रुखाबाद: जनपद में समाजवादी पार्टी की कमेटी गठन को लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव का फरमान आ गया है की जनपद में पार्टी के किसी भी सांसद व विधायक के परामर्श लिए बिना कोई भी कमेटी गठित नही हो पायेगी| प्रदेश अध्यक्ष ने समस्त जिलाध्यक्षो को पत्र भेजा है|
पत्र में उन्होंने कहा है की जिला व महानगर संगठन के प्रस्तावों को वरिष्ठ नेताओ के परामर्श से तैयार किये जाये| पत्र में अखिलेश यादव ने कहा है की उन्हें शिकायत मिली है की जिलाध्यक्षो ने कई जिलो में बिना पार्टी के सांसदों व विधायको से परामर्श किये बिना ही कमेटी गठित करने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है|
प्रदेश नेतृत्व ने जिला कार्यकारणी, महानगर कार्यकारणी, जिला व नगर प्रकोष्ठ( युवा प्रकोष्ठो को छोड़कर) विधान सभा अध्यक्षों के प्रस्ताव भेजे जायेगे| वही प्रस्तावित कमेटी उन कार्यकर्ताओ को पदाधिकारी तथा सदस्य प्रस्तावित करेगी जो अपने बूथ पर लोकसभा चुनाव जीता हो|
वही पार्टी के जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव ने कहा है की प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी वरिष्ठ नेताओ व पार्टी के जनप्रतिनिधियों से परामर्श किया जायेगा| वही मुख्यमंत्री व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश को पूरी तरह पालन किया जायेगा|