फर्रुखाबाद: जूनियर हाई स्कूलों में नियुक्त अनुदेशकों का पिछले सत्र का बकाया दो माह का मानदेय भुगतान जल्द होगा। सर्व शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक ने इसके लिए धनराशि जारी कर दी है।
जिले में पिछले शैक्षिक सत्र के दौरान विभिन्न जूनियर हाई स्कूलों में कुल 742 अनुदेशक नियुक्त किए गए थे। इन अनुदेशकों को अप्रैल व मई माह का मानदेय अब तक नहीं मिल सका था। इसके लिए अनुदेशक संघ लगातार मांग उठाता रहा है। विभागीय अधिकारी उन्हें आश्वासन देकर शांत करते रहे हैं। सोमवार को सर्व शिक्षा अभियान राज्य परियोजना की निदेशक कुमुद लता श्रीवास्तव ने अनुदेशकों के बकाया मानदेय भुगतान के लिए जिले को 155.330 लाख की धनराशि जारी कर दी है। अब सभी अनुदेशकों को जल्द ही दो माह का बकाया मानदेय मिल सकेगा। अनुदेशकों को प्रतिमाह सात हजार रुपये का मानदेय स्वीकृत है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल के अनुसार सभी अनुदेशकों के खातों में जल्द ही मानदेय की धनराशि भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]