फर्रुखाबाद: सोमवार सुबह उस समय सनसनी फ़ैल गयी जब एक सर कटी लाश हथियापुर में पड़ी मिली| पहले पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नही हो सकी| पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए रखा दिया है|
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के हथियापुर के पास कायमगंज बाई पास से बजरंग भट्टे की तरफ जाने बाले रास्ते पर तकरीवन 200 मीटर दूर एक खेत में सर कटी लाश पड़ी मिली| खेत घड़ी साबुन के एजेन्सी संचालक सिन्धी कालोनी निवासी घनश्याम उर्फ़ मुरली का बताया गया है| लाश अंडर बियर में थी| एक स्थानीय व्यक्ति ने लाश पड़ी देखी तो हथीयापुर की प्रधान पति अजीत को मामले से अवगत कराया|
प्रधान पति ने सूचना पुलिस को दी| सूचना पर पंहुचेअपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसीया, सीओ योगेन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राघवन सिंह आदि मौके पर पंहुचे| पुलिस को मौके पर मृतक केपास से एक आईसीआई बैंक का एक एटीएम जिसपर गौहर अली लिखा था मिला है| वही एक फटी चेक भी पड़ी मिली| पास में ही मृतक के कपडे भी बरामद हुये है| एक शार्ट भी पुलिस को मिली जिस पर बेलकम टेलर्स जयपुर लिखा था|
सीओ ने उस पर पड़े फोन नम्बर पर सम्पर्क किया तो टेलर्स ने बताया की उसकी दुकान चार दरवाजे के पास लाल मस्जिद रामगंज चौक थाने में है| लेकिन वह कोई खास जानकारी नही दे सका| फ़िलहाल पुलिस एटीएम के माध्यम से मृतक का पता जानने की कोशिश कर रही है| शव का पंचनामा उप निरीक्षक एस के त्रिवेदी ने भरा है|
जयपुर का ही निकला एटीएम …………….
पुलिस टीम के द्वारा लाश के पास मिले एटीएम की जब जाँच की गयी तो वह गौहर अली निवासी अजंता विहार कालोनी देहली बाई पास जयपुर का ही निकला है| लेकिन पुलिस अभी यह जानने की कोशिश कर रही है की क्या मृतक गौहर अली है या कोई और इसके लिए पुलिस टीम जयपुर जाँच पड़ताल के लिए भेजने की तैयारी चल रही है| पुलिस टीम के लौटने पर ही पता चलेगा की आखिर घटना के पीछे राज क्या है|