जागिये: बैंकों में भी सुरक्षित नहीं है आपका पैसा

Uncategorized

अगर आप बैंक में अपनी गाढ़े पसीने की कमाई जमा करके सुकून से बैठें हैं तो अब जाग जाइए क्योंकि खुद बैंक के अधिकारी ही आपके खून पसीने की कमाई पर काली नजर लगा कर बैठे हैं। एक आरटीआई के जवाब में यह खुलासा हुआ है। इस आरटीआई के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, कॉरपोरेशन बैंक, पीएनबी, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, देना बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, के 100 से ज्यादा कर्मचारियों ने जालसाजी के जरिए अपने बैंक के खातों में से खाताधारियों के कई करोड़ रुपए निकाल कर डकार लिए।

पैसा निकलाने के लिए इन बैंक अधिकारियों ने कई तरीके अपनाए हैं जिसमें फर्जी तरीके से चेक बना कर या जाली दस्तख्वत करके पैसा निकालना शामिल है। दिल्ली के एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने सरकार से 2005 और 2010 के बीच बैंकों में कर्मचारियों की धोखाधड़ी के बारे में जानकारी मांगी। सूचना के मुताबिक पीएबी के चार कर्मचारियो ने धोखाधड़ी से 1.34 करोड़ रुपए अपनी जेब में डाले वही स्टेट बैंक ऑफ मैसूर के कई कर्मचारियों ने धोखाधड़ी के सात मामलों को अंजाम दिया। इसी तरह स्टेट बैंक ऑफ मैसूर 26 कर्मचारियों ने बैंक के खाताधारकों को करोड़ो का चूना लगाया।