ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

Uncategorized

sspendफर्रुखाबाद:(कम्पिल) जिलाधिकारी कायमगंज तहसीलदार व बीडीओ से कम्पिल कटरी क्षेत्र के लोहिया गांव शाहगंगपुर 6 स्वच्छ शौचालयो का निरिक्षण कराया जिसमे शौचालयो में कंडे भरे मिले| जिस पर ग्राम विकास अधिकारी राजेश गंगवार को डीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये है|
श्री चौहान ने शुक्रवार शाम कम्पिल थाना क्षेत्र के ग्राम शाहगंगपुर का निरीक्षण करने पंहुचे तो अधिकारियो की भ्रष्ट व लापरवाह कार्यप्रणाली सामने आयी| जिसमे उन्होंने जिम्मेदार मानकर पंचायत सेक्रेटरी राजेश गंगवार को निलम्बित करने का आदेश दिया। डीएम ने कायमगंज के तहसीलदार व बीडीओ से 6 स्वच्छ शौचालयो को निरीक्षण कराया था|
निरीक्षण के दौरान किसी शौचालय में कंडे भरे थे। तो किसी में सीट नही थी और किसी में दरवाजे नही लगे थे। ग्रामीणो ने अक्सर बुखार आने की शिकायत की। डीएन ने सीएमओ डा0 राकेश कुमार को निर्देश दिया कि ग्रामीणो के स्वास्थय परीक्षण के लिये गांव में ही कैंप लगाया जाये। इससे पूर्व डीएम ने कटरी क्षेत्र के लोहिया गांव पथरा मई का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रहलाद सिंह आदि मौजूद रहे|