फर्रुखाबाद: अपने मासूम बच्चे का नवोदय विधालय में दाखिला कराने जा रहे एक लोहापीटा समाज के व्यक्ति को जब विधालय में जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ी तो वह बन नही सका जिस पर तकरीवन दो दर्जन से जादा समाज की महिलाओ व पुरुषो ने जिलाधिकारी की मौजूदगी में जमकर गदर काटा|
थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम महरुपुर वीजल निवासी लोहापीटा समाज के सियाराम ने अपने बेटे मनोज का दाखिला नबोदय विधालय में कराने के लिए फार्म भरा जिसमे उसने जाति अनुसूचित लिख दी| जब विधालय ने जाति का प्रमाण पत्र माँगा तो वह नही दिखा सके| वही तहसील में भी उसका जाति का प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति का नही बन सका| उधर प्रवेश की अंतिम तिथि करीब देख दो दर्जन से अधिक लोहापीटा समाज के लोग तहसील आ धमके और जमकर हंगामा करने लगे| जिस पर तहसीलदार ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो समाज के लोग ने हंगामा कर दिया | कुछ समय के बाद हंगामा होता देख एसडीएम सदर लवकुश त्रिपाठी बाहर निकल आये उन्होंने प्रभारी डीआईओ एस भगबत पटेल को भी बुला लिया| एसडीएम ने जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिये|