तहसील दिवस की शिकायतों पर कार्यवाही ना करने वाले अफसरों को प्रतिकूल प्रविष्टी

Uncategorized

dmफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में पुरानी शिकायतों पर कार्यवाही ना करने पर कई जिलापूर्ति अधिकारी सहित कई को प्रतिकूल प्रविष्टी देने के आदेश दिये है|
तहसील दिवस में डीएम ने जाँच के दौरान पाया की अपर मुख्य चिकित्साधिकारी जिलापंचायत फर्रुखाबाद के पास 392 व 407 की तीन मार्च 2014 , महिला थाना में 478, 483, की भी शिकायत 3 जून, जिला समाज कल्याण अधिकारी के पास 496 , थाना मऊदरवाजा में 574 भी 3 जून की शिकायत अभी तक निस्तारित नही कर पाये| जिलापूर्ति अधिकारी के पास 610, 759, 916, 923 बीते 17 जून से लंबित है|
कुल मिलाकर जिलाधिकारी ने 9 जून से अब तक समस्याओ को ना निपटने बाले अधिकारियो को प्रतिकूल प्रविष्टी देने के निर्देश दिये है|