गंगा स्नान करने गये चार युवक डूबे, दो चचेरे भाईयो की मौत

Uncategorized

maut 1फर्रुखाबाद: शनिवार को गंगा नहाने गये चार युवक गंगा में डूब गये, दो युवको को ग्रामीणों ने बचा लिया और दो चचेरे भाई मौत के मुंह में चले गये| सूचना पर गांव के लोग मौके पर पंहुचे और दोनो चचेरे भाईयो को लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे जंहा डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया|
थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम गदनपुरचैन निवासी पांच युवक भीमा पुत्र सतीश कुशवाह, सुमित उर्फ़ माखनलाल पुत्र करोड़ी लाल, मनीष पुत्र राजेंद्र, अजीत पुत्र सर्वेश, चंद्रपाल पुत्र कप्तान गांव से कुछ दूर परसादी की मढैया चम्पतपुर घाट पर गंगा स्नान करने गये थे|ganga गंगा में स्नान करते समय अचानक भीमा, सुमित, मनीष, अजीत गहरे पानी में डूबने लगे| चीखपुकार सून कर आसपास काम कर रगे ग्रामीणों ने काफी मेहनत के बाद मनीष व अजीत को तो निकाल लिया लेकिन भीमा व उसके चचेरे भाई माखनलाल को परिजन उपचार हेतु लोहिया अस्पताल पंहुचे|
अस्पताल में मौजूद सर्जन डॉ कमलेश शर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया| अस्पताल में दोनों चचेरे भाईयो की मौत की खबर सुनकर भीमा की माँ गुड्डी देवी व माखन की माँ शशि का रोरो कर बुरा हाल था| मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है| पुलिस शवो का पोस्मार्टम करने की तैयारी में है|