पुलिस ने सपा नेताओ के दबाब में प्रतिबंधित खालो से भरा ट्रक छोड़ा

Uncategorized

CHMDA 2फर्रुखाबाद: बीती रात पुलिस ने खालो से भरा ट्रक पकड़ लिया जिसमे प्रतिबंधित खाले भरी थी| ट्रक पहुचने के कुछ देर बाद पुलिस पर कुछ सपा नेताओ ने दबाब बनाकर ट्रक को छुड़ा दिया| ट्रक क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है|
कमालगंज थाना पुलिस को सूचना मिली की ग्राम शेखपुर से प्रतिबंधित जानवरों के साथ-साथ गायो की खाल से भरा ट्रक कानपूर जा रहा है| सूचना पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया और देखा की पूरा ट्रक खालो से भरा पड़ा है| जिस पर पुलिस ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पुष्प कुमार को बुलाकर खालो का नमूना लिया|पुलिस ने ट्रक चालक अमीर निवासी कुराऊली मैनपुरी को भी हिरासत में ले लिया|
कुछ समय के बाद जानकारी सपा नेताओ को मिली तो सपा नेताओ ने कमालगंज के सपा नेताओ ने पुलिस पर दबाब बना दिया और ट्रक को छोड़ देने की बात कही सपा नेताओ के सामने नतमस्तक पुलिस ने ट्रक व चालक को छोड़ दिया और मामला रफा-दफा कर दिया|
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक में भरा चमडा(खाले) गाय की थी उसके साथ साथ प्रतिबंधित जानवरों कभी चमडा भी भरा था|
लेकिन पुलिस ने इस बात से साफ इंकार किया है|