बच्ची की मौत पर अस्पताल में हंगामा,

Uncategorized

asptalफर्रुखाबाद: मासूम बच्ची की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा कर अस्पताल में हंगामा किया जिससे अस्पताल के मालिक व् कर्मचरियों ने परिजनों के साथ धक्का-मुक्की कर दी| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और मामले की जाँचपड़ताल की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास स्थित एक नर्सिंग होम में कन्नौज तेराजकेट निवासी रामानन्द पाठक की 6 वर्षीय पुत्री तपस्या को बीते 3 जुलाई को भर्ती किया गया| रामानन्द का आरोप है की उसकी बच्ची की तबियत खराब होती चली गयी| डाक्टर को खोजा लेकिन डाक्टर नही मिले| रविवार सुबह तपस्या ने दम तोड़ दिया|
परिजन जब शव को ले जाने लगे तो वह तपस्या के दवाई के पर्चे भी साथ ले जाने लगे| जिसका विरोध अस्पताल के लोगो ने कर दिया ना मानने पर अस्पताल प्रशासन के कर्मियों ने परिजनों के साथ अभद्रता कर दी| कार तोड़ने का भी प्रयास किया| सूचना मिलने पर कोतवाली के एसएसआई हरीश चन्द्र मौके पर पंहुचे और मामले को रफा-दफा करा दिया|
अस्पताल के डॉ वी के चौधरी ने बताया की बच्चा पहले से ही बजन बहुत कम था और भी कई गम्भीर बीमारी थी जिस कारण उसका इलाज चल रहा था |