डेस्क: 72000 प्राथमिक शिक्षको की भर्ती का रास्ता तो खुला है मगर अभी भी आसान नहीं दिखता| अदालत के आदेशो के बाबजूद उन अभ्यर्थियों के आवेदन मेरिट में शामिल नहीं किये गए जिन्होंने बाद में पैसा वापस लिया था| दरअसल में पहले सरकार ने हर जिले के लिए अलग अलग आवेदन माँगा था जिसे बाद में कोर्ट के आदेश पर हर आवेदन के साथ फीस लगाने की वाध्यता समाप्त कर दी गयी थी और एक आवेदन के अलावा दूसरो के साथ ड्राफ्ट की फोटोकॉपी मान्य की गयी थी| इसके बाद बहुत से अभ्यर्थियों ने पैसा वापस ले लिया था|
मगर वर्तमान में अदालत के नए आदेश के मुताबिक जिन लोगो के पैसे वापस हो गए थे उन्हें भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल किये जाने संबंधी आदेश थे| मगर जो मेरिट लिस्ट 4 जुलाई 2014 को बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की गयी है उसमे उन लोगो के आवेदन शामिल नहीं किये गए है जिन्होंने पैसे वापस ले लिए है| जाहिर है इस मामले में एक बार फिर से अड़ंगा लगने की संभावना है|
फर्रुखाबाद से बबिता तिवारी, रामशंकर राजपूत, दीपक शर्मा, अनुराग सिंह ने बताया कि उन्होंने आधा दर्जन से अधिक आवेदन किये थे जिसमे से तीन ड्राफ्ट वापस ले लिए थे| इनमे एक फर्रुखाबाद और एक सीतापुर का भी था| दोनों जिलो की मेरिट लिस्ट में उनका नाम नहीं है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]