किसान यूनियन नेता मुकेश की गिरफ्तारी के आदेश

Uncategorized

ig mukesh copyफर्रुखाबाद:(कमालगंज) कई मामलो में आरोपी किसान यूनियन नेता मुकेश वर्मा की गिरफ़्तारी के लिए आईजी ने पुलिस अधीक्षक को आदेश दिये है| इससे पहले इसी आरोपी को जब सिपाहियों ने पकड़ा था तो पुलिस अधिकारियो ने ही छोड़ दिया था|
बताते चले शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास में बीते कुछ दिनों पूर्व राजू चौहान के मकान पर बम फेका गया था| जिसमे किसान यूनियन के नेता मुकेश वर्मा निवासी 1/511 आवास विकास कालोनी बढ़पुर पर 307 का आरोप था| आरोपी तब से फरार चल रहा था| वह एक बार चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है| आवास विकास चौकी प्रभारी को सुचना मिली थी की फरार आरोपी मुकेश वियर की दुकान पर वियर पी रहा है जिस पर चौकी प्रभारी डीसी सिंह सिपाही ऊवैश व दिनेश अवस्थी ने मौके पर पंहुच कर उसे दबोच लिया| उसके पास से पांच हजार रुपये व दो मोवाइल बरामद हुए थे|
पुलिस पर मौके पर ही काफी दबाब पड़ा| लेकिन इसके बाद भी आरोपी को चौकी प्रभारी ने हवालात में बंद करा दिया| इस समय तकरीवन रात के 12 बज रहे थे| पुलिस ने मोबाइल व पैसे थाने में जमा करा दिये| मुकेश पर गम्भीर आरोप था| कुछ समय बाद अधिकारियों के फोन बजना शुरु हुए कोतवाल से लेकर क्षेत्राधिकारी तक सभी के पास फोन से सम्पर्क शुरु हो गया| देर रात पुलिस पर अधिक दबाब पड़ा तो उसे देर रात कोतवाल सुनील कुमार के निर्देश पर छोड़ दिया गया| लेकिन यह समझ में नही आया की जिस की पुलिस बीते कई दिनों से तलाश कर रही थी वह जब मिला तो पुलिस अधिकारियों के हाथ पैर क्यों फूल गये|
यही बात जब पुलिस महानिदेशक आशुतोष पाण्डेय के सामने आयी तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर को आरोपी मुकेश वर्मा को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने के आदेश दिये|