नई दिल्ली:बीते साल यानि 2013 में पूरे देश में आत्महत्या करने वालों में ज्यादातर मामले बेरोजगारी, गरीबी या दिवालिया होने वालों के नहीं बल्कि लव अफेयर से संबंधित थे। इसका खुलासा हुआ है नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में। इस रिपोर्ट के अनुसार, पूरे देश में हत्या या हत्या की कोशिश का सबसे बड़ा कारण लव अफेयर है।
एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, बीते साल हर दिन लव अफेयर के कारण 12, गरीबी के कारण 5, दिवालियापन के कारण 7 और बेरोजगारी के कारण 6 लोगों द्वारा सुसाइड करने के मामले सामने आए। वास्तव में पारिवारिक विवाद और बीमारी के बाद लव अफेयर तीसरा सबसे बड़ा मौत का कारण बना है। इसे इस बात से भी समझा जा सकता है कि आत्महत्या करने वालों में से 135 मृतकों की उम्र 0-29 वर्ष के आयुवर्ग में थी।
आंकड़ों से पता चलता है कि हर दिन 89 लोग पारिवारिक विवाद कारण तो 72 ने बीमारी के कारण आत्महत्या की। बीमारी में भी कैंसर पीड़ितों की संख्या सबसे ज्यादा रही। इसके बाद लकवा और एड्स पीड़ित मरीज रहे।
इतना ही नहीं, लव अफेयर की वजह से किडनैप करने के भी कई मामले आ रहे हैं। पूरे देश में 65461 किडनैप हुए। इनमें 30045 मामले प्रेम प्रसंग से जुड़े हैं। इसमें कई मामले अब तक नहीं सुलझे हैं। एक सीनियर पुलिस अफसर के मुताबिक, सामाजिक अपराध को रोकना तब तक मुश्किल है जब तक समाज भी समर्थन नहीं करे।