सीधे खाते में जाएगी मनरेगा की मजदूरी: जिलाधिकारी

Uncategorized

dm 5फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जवाहर रोजगार योजना सहित कई योजनाओ का प्रचार प्रसार कर उन्हें ग्राम स्तर पर गति देने की बात पर विचार किया| इस दौरान उन्होंने कहा की अब मनरेगा की मजदूरी सीधे ना मिलकर मजदूर के खाते में जाएगी|
डीएम ने एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में पुरे जनपद से बुलाये गये विभागीय अधिकारियो को कार्य में तेजी लाने का पढ़ पढ़ाया| कहा की अधिकारी पहले सीखे जिससे वह अच्छी भूमिका अदा कर सके|उन्होंने कहा की उनका मकसद केंद्र के माध्यम से चल रही जवाहर रोजगार योजना व मनरेगा को जन-जन तक पंहुचाना है| उन्होंने कहा की अब मनरेगा का खाता कम्प्युटर में रहेगा और मजदूर के बैंक खाते में ही उसका पैसा जायेगा| मुख्य विकास अधिकारी ने कहा की गांव यदि विकसित होगे तभी देश प्रगति कर सकेगा|