बेसिक शिक्षा की 39540 पुरानी पुस्तकें चपरासी की सुपुर्दगी में

Uncategorized

BSA 1फर्रुखाबाद:बीते कुछ दिनों पूर्व जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार के निर्देश पर अधिकारियो ने निरिक्षण किया निशुल्क पुस्तकों के भंडारण केंद्र के एक पक्ष से बरामद 39540 पुरानी पुस्तकों को विद्यालय कर्मचारी की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। दूसरे दिन प्रथम तल पर स्थित कमरे से किताबें निकाले जाने का कार्य चलता रहा।
नरेंद्र सरीन मांटेसरी स्कूल फतेहगढ़ स्थित जनपदीय भंडारण केंद्र पर जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार मनोज कुमार द्वारा पुरानी किताबें निकलवायी जा रही हैं। भूमि तल के कमरे से बरामद 39540 पुस्तकों की सुपुर्दगी विद्यालय कर्मचारी रामबहादुर को दी गई है। सुपुर्दगी के दौरान नगर शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा भी मौजूद रहे। बुधवार को दूसरे दिन ऊपर के कमरे से किताबें निकलवायी गई। जनपद में अभी कई स्कूलो में पुरानी किताबे भरी है जिनका अभी तक विभागीय अधिकारी हिसाब तक नही लगा पाए है|
भूमि तल पर एक कमरे में बरामद 5 हजार स्लेटों का लकड़ी का फ्रेम तो खराब हो गया, पर पत्थर की प्लेट सुरक्षित है।