छपरा, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस बुधवार सुबह 2.15 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। छपरा के निकट गोल्डनगंज में यह ट्रेन पटरी से उतर गई। इसमें 5 लोगों के मरने तथा 9 लोगों के घायल होने की खबर है।
यह ट्रेन नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही थी। खबरों के मुताबिक ट्रेन की 9 बोगियां पटरी से उतर गई। घायलों को छपरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टीवी चैनल के मुताबिक सारण के डीआईजी विनोद कुमार ने चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है, लेकिन उन्होंने किसी प्रकार के सेबोटेज की आशंका से इंकार किया।
अभी इस दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन कई लोगों का मानना है कि इसमें माओवादियों का हाथ हो सकता है। माओवादियों ने 24 व 25 जून को बंद का आह्वान किया था। इसके मद्देनजर यह मांग की थी कि राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन्स के साथ एस्कॉर्ट ट्रेन चलाई जाए, लेकिन इसकी व्यवस्था नहीं हो पाई थी।
रेलमंत्री छपरा पहुंचे
राजधानी एक्सप्रेस हादसे का जायजा लेने केंद्रीय रेलमंत्री सदानंद गौड़ा छपरा में घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। उनके साथ रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी हैं। इससे पहले रेल मंत्री गौड़ा विमान से पटना पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से छपरा के लिए रवाना हुए थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी और नंदकिशोर यादव पहले से ही पटना एयरपोर्ट पर रेलमंत्री का इंतजार कर रहे थे।
रेलमंत्री सदानंद गौड़ा ने राजधानी हादसे पर कहा है कि इसे नक्सली हमला कहना अभी जल्दबाजी होगी। वह पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छपरा पहुंच कर वह हालात का जायजा लेंगे और वहां अधिकारियों और लोगों से बात करेंगे इसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।
पंजाब के तीन लोगों की मौत, पांच घायल
राजधानी ट्रेन हादसे में फिरोजपुर जिले के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। मरने वालों में पवन कुमार धवन, नीलम व भारती हैं। इनमें से पवन कुमार धवन रेलवे में अधिकारी बताए जा रहे हैं। घायल होने वालों में निशांत, मौली, संजीव बेरी, आदिल बेरी व आशला बेरी शामिल हैं। घायल संजीव बेरी रेलवे की सीपीआरसी ब्रांच में कार्यरत हैं।
नक्सलियों पर संदेह
सूत्रों का कहना है कि नक्सली संगठन के लिए लेवी वसूलने के आरोप में सोमवार को पुलिस ने मकेर के तारा अमनौर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष बृजनंदन राय को गिरफ्तार किया था। उसकी पत्नी रीता देवी भी उसी पंचायत की मुखिया हैं। इस गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को दर्जनों महिलाएं नगर थाने पहुंची थीं और बृजनंदन राय को रिहा करने की गुहार लगा रही थी। बताया जाता है कि उसकी गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। सूत्रों का कहना है कि नक्सलियों से बृजनंदन की अच्छी साठगांठ है।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार ने भी इस घटना के पीछे माओवादी हमले की आशंका जताई है क्योंकि माओवादियों ने तोड़फोड़ की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि मौके पर एक बचाव गाड़ी खड़ी है। वहीं, पुलिस ने किसी तरह के ब्लास्ट की आशंका से इंकार किया है।
वैकल्पिक ट्रेन में पानी बिजली नहीं
दुर्घटनाग्रस्त राजधानी एक्सप्रेस के घायल यात्रियों की परेशानी खत्म नहीं हो रही। उन्हें जिस वैकल्पि ट्रेन से डिब्रूगढ़ रवाना किया गया, उसमें कई तरह की खामियों की सूचना है। गाड़ी में न तो पेयजल की व्यवस्था है और ना ही बिजली की। भीषण गर्मी में यात्री पानी के लिए तरस रहे हैं।
मौके पर पहुंचे स्थानीय सांसद
छपरा के भाजपा सांसद ने राजधानी एक्सप्रेस के दुघर्टना ग्रस्त होने पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जैसे ही इस घटना की सूचना मिली वह कुछ घंटों में ही छपरा पहुंच गए। रूडी ने कहा कि बचाव काम रेलवे की तरफ से किए जा रहे हैं। सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया गया है। घटना के बारे में यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है कि इसमे माओवादियों का हाथ है या इसकी कोई और वजह है।
मुआवजे का एलान
मृतकों को रेल मंत्री ने दो-दो लाख के मुआवजा देने की घोषणा की और गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख और साधारण रूप से घायलों को 20-20 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार ने इस घटना के पीछे माओवादी हमले की आशंका जताई है क्योंकि माओवादियों ने तोड़फोड़ की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि मौके पर एक बचाव गाड़ी खड़ी है। वहीं, पुलिस ने किसी तरह के ब्लास्ट की आशंका से इनकार किया है।
हेल्पलाइन नंबर
रेलवे ने हादसे की जानकारी के लिए हाजीपुर-06224-272230, छपरा-06152-243409, बलिया-0549-223024, गाजीपुर- 0548-2223435 और मुजफ्फरपुर 0621-2213034, छपरा-06152-243409, 243807, 09771443941, सोनपुर कंट्रोल रूम-09771429999, नई दिल्ली- 011-23342954, 23341074, बरेली जंक्शन- 3101, 32222, 2558161, 2558162, मुरादाबाद-2101, लखनऊ-9794830976, वाराणसी-0542-2503814, 2224742, गाजीपुर-0548-222343 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
इनका बदला रूट, अधिकतर पैसेंजर गाड़ियां रद्द:
14005: लिच्छवी एक्सप्रेस रक्सौल होकर जाएगी।
15610: अवध आसाम एक्सप्रेस सीतामढी रक्सौल होकर जाएगी।
18182: छपरा टाटा रद्द।
19166: दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस सीतामढी होकर जाएगी।
12325: मड़ुआडीह मुजफ्फरपुर रद्द।
हादसा रेलवे की लापरवाही: लालू
राजद सुप्रीमो और पूर्व रेलमंत्री ने राजधानी हादसे को रेलवे की लापरवाही बताया है। उन्होंने कहा कि अगर राजधानी से पहले अगर एस्कॉर्ट गाड़ी चलाई जाती तो यह हादसे को टाला जा सकता है। रेलवे ने माओवादियों के धमकी को गंभीरता से नहीं लिया, इसलिए यह हादसा हुआ।
चकिया-मेहसी के बीच मालगाड़ी पटरी से उतरी
पूर्वी चंपारण के चकिया और मेहसी के बीच एक मालगाड़ी के 18 डब्बे बीती रात उतर गए। घटना पटरी उड़ाने के कारण हुई। इसके पीछे माओवादी हमले की आशंका जताई जा रही है।