फर्रुखाबाद: टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जिला मुख्यालय में सपा सरकार के विरोध में अधिकारियो से भीख मांगी तो डीएम, एसपी का पारा चढ़ गया और इस तरह से करने के लिए अभ्यर्थियों को जेल में भेजने की चेतावनी दी|
उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से टीईटी पास अभ्यर्थीयो को नौकरी ना दिये ज़ाने बीते कई माह से विरोध प्रदर्शन चल रहा है| इसी क्रम में टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले लोग जिलामुख्यालय पंहुचे और भीख मांगकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया| अभियार्थियो ने पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर से कटोरा लेकर भीख मांगी तो पुलिस अधीक्षक भडक गये और उन्हें जेल भेजने की चेतावनी भी दी| इसके बाद गले में डिग्री लटकाये लोग जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार के पास भीख मांगने पंहुचे तो डीएम भडक गये और अभ्यर्थीयो को दोबारा उनके गुस्से का सामना करना पड़ा| लोगो ने कलेक्ट्रेट में भी वकीलों से भीख मांगी|
यूपी की हर बात निराली है, एक हाथ में डिग्री और एक हाथमे थाली है| हम क्या देगे बच्चों को सीख, जब खुद ही मांग रहे है भीख आदि लिख कर अपने गये में टांग लिया|
इस दौरान जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र वर्मा, रविन्द्र भदौरिया, विनोद कनौजिया, आशीष दीक्षित, अवनीश चौहान, सतीश पाण्डेय, चन्द्र मोहन मिश्रा ,पवन पाल, सतीश पाण्डेय, चन्द्र मोहन मिश्रा, सुभाष दीपक माथुर आदि लोग मौजूद रहे|