पीआरओ की बेकाबू कार ने पान विक्रेता के पुत्र को मौत के घाट उतारा

Uncategorized

PRAOफर्रुखाबाद:(कमालगंज) साली की लडकी की शादी कर कानपूर बापस लौट रहे जन सम्पर्क अधिकारी की तेज रफ़्तार कार ने सड़क किनारे आम खरीद रहे पान विक्रेता के पुत्र को रौद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| गुस्सायी भीड़ ने कार चला रहे पीआरओ को जमकर पिटा दिया| पुलिस ने पीआरओ को हिरासत में ले लिया है| और कार सबार घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है|
कानपूर नगर के 367 ई व्लाक पनकी निवासी राजकुमार अपनी पत्नी अनुराधा व छोटे भाई की पत्नी अरूणा पत्नी कृष्ण कुमार के साथ शहर में आये थे| राजकुमार ने बताया की वह अपनी साडू नरेन्द्र सक्सेना निवासी तिकोना चौकी बजरिया सलिग्राम की पुत्री की शादी में सरिक होने के लिए आये थे| KAR 4 5वह कानपुर की यूपी स्टेट टेक्सटाइल कंपनी में जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत है|
राजकुमार शादी समारोह को निपटाकर बापस अपनी बैगनआर कार से बापस लौट रहे थे वह जैसे ही वाघार नाले के निकट पंहुचे तो उनकी कार से सड़क किनारे आम खरीद रहे थाना कमालगंज के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी 34 वर्षीय अतुल चौरसीया के जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया|
गुस्साई भीड़ ने कार सबार पीआरओ को पकड कर जमकर पिट दिया| जिससे वह भी चुटहिल हो गये| मौके पर पंहुची पुलिस ने कार चालक पीआरओ राजकुमार को हिरासत में ले लिया और राजकुमार की घायल पत्नी अनुराधा व छोटे भाई की पत्नी अरुना को समाजवादी एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल भिजवाया|
घटना की सुचना मिलने पर मृतक अतुल चौरसिया की पत्नी सीमा व अन्य परिजन भी मौके पर पंहुच गये| मृतक के पिता हरी चौरासिया कमालगंज थाने के पास पान आदि की दुकान चलाते है| घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है|