डेस्क: परिवहन विभाग लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा एवं कानपुर महानगर सहित 23 जनपदों के बाद अब अन्य 18 जिलों में शीघ्र ही ऑनलाइन वीआईपी वाहनों की बुकिंग की सुविधा प्रदान करने जा रहा है।
इन जिलों के वाहन मालिकों को वाहन नंबरों की बुकिंग की सुविधा 20 जून से 4 जुलाई के बीच हासिल हो जाएगी।
इन चार महानगरों में अब तक कुल 748 वीआईपी नंबर बिक चुके, जिससे विभाग को 50 लाख रुपये की आय हुई है।
परिवहन आयुक्त रजनीश गुप्ता ने बुधवार को बताया कि वीआईपी पंजीयन यानी वाहन नंबर के ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था के शुरू होने के बाद संभागीय परिवहन दफ्तरों में नोटीफाइड वीआईपी वाहन नंबरों की मैन्युअल बुकिंग पर रोक लगा दी गई है।
ऐसे वीआईपी नंबर अब वेबसाइट https//vahan.up.nic in /up_fancynumberbid/ से ऑनलाइन के माध्यम से हासिल किए जा सकेंगे।
बांदा, मिर्जापुर, जौनपुर, उन्नाव, हरदोई, बदायूं एवं देवरिया आदि के संभागीय परिवहन दफ्तरों में वीआईपी वाहन नंबरों की बुकिंग 20 जून से 4 जुलाई तक होने लगेगी।
यहां के दफ्तर ऑनलाइन हो चुके हैं। जिन जनपदों में 20 जून से ऑनलाइन नंबरों की बुकिंग शुरू होने जा रही, वहां पर भी वाहन मालिक स्टेट बैंक पेमेंट गेटवे और डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड्स से पंजीयन शुल्क की अदायगी कर सकेंगे।
लखनऊ में 172 नंबरों की बुकिंग
लखनऊ में दो जून को वीआईपी नंबरों की बुकिंग का सिलसिला शुरू हुआ था। 17 जून तक कुल 172 वीआईपी नंबरों की बुकिंग हो चुकी है। जबकि 260 गाजियाबाद, 131 नोएडा एवं 102 वीआईपी नंबर कानपुर में बुक हो चुके हैं।
कहां कब से बुकिंग की सुविधा
संभागीय परिवहन दफ्तर–तारीख
बांदा, शाहजहांपुर, बुलंदशहर, मिर्जापुर–20 जून
जौनपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, बिजनौर–24 जून
लखीमपुर, फतेहपुर, बहराइच, पीलीभीत–27 जून
फीरोजाबाद, एटा, हरदोई–1 जुलाई
जेपीनगर (अमरोहा), बदायूं, देवरिया–4 जुलाई
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]