लम्बा इंतजार: ढाई वर्ष बाद बैंक प्रबंधक सहित दो पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कहते हैं कानून के हाथ बहुत लम्बे होते हैं लेकिन कभी कभी उसका इंतजार भी काफी लम्बा हो जाता है। ढाई वर्ष से अधिक समय पूर्व जहानगंज क्षेत्र के एक विद्यालय के सरकारी खाते से चार लाख रुपये धोखाधड़ी से गवन कर लेने के मामले में शुक्रवार को बैंक प्रबंधक सहित दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

घटना 17 फरवरी 2010 की है जब जहानगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला शिवनगर स्थित सरस्वती सदन जूनियर हाईस्कूल के खाते से चार लाख रुपये धोखाधड़ी करके चेक के माध्यम से निकाल लिये गये थे। विद्यालय के प्रबंधक जितेन्द्र मिश्रा ने जहानगंज क्षेत्र के ही विजयपाल पुत्र पुत्तू सिंह व फर्रुखाबाद यूको बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। लेकिन मामले को लेकर जब प्रबंधक ने पुलिस की मदद चाही तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। ढाई वर्ष बाद अदालत के आदेश पर आरोपी तत्कालीन यूको बैंक प्रबंधक व युवक विजयपाल पर धारा 467, 468, 471, 409 व 420 के तहत मामला शहर कोतवाली में दर्ज कर लिया गया।

बताते चलें कि स्कूल प्रबंधक जितेन्द्र मिश्रा के अनुसार 17 फरवरी को यूको बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से विजय पाल ने चेक संख्या 214101 पर वित्तीय लेखाधिकारी व बैंक प्रबंधक के फर्जी हस्ताक्षर करके एक लाख रुपये निकाले। वहीं 23 फरवरी 2010 को चेक संख्या 214102 से श्यामवीर के नाम पर एक लाख रुपये निकाले। 3 मार्च को चेक संख्या 214103 से श्यामवीर के नाम से पुनः एक लाख रुपये निकाले गये। 18 मार्च को चेक संख्या 214104 से कर्मचारी भूपेन्द्र के नाम से एक लाख रुपये निकाले गये। कुल मिलाकर स्कूल के खाते से चार लाख रुपये का गबन किया गया। जिसका आरोप उक्त लोगों पर लगा है। वहीं जितेन्द्र मिश्रा ने बताया कि चेक पर इस्तेमाल किये गये नाम श्यामवीर व भूपेन्द्र उनके स्कूल में काम तक नहीं करते।