जिला योजना की बैठक में 96 करोड11लाख के प्रस्ताव पर बेरिया ने लगायी मोहर

Uncategorized

BERIYAफर्रुखाबाद: सोमबार को जिला कार्ययोजना की बैठक की गयी जिसकी अध्यक्षता प्रभारी मंत्री शिवप्रकाश बेरिया ने की| बैठक में बेरिया के अनुमोदन के बाद 96 करोंड 11 लाख रुपये की कार्य योजना पर मोहर लग गयी|
फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में बुलाई गयी बैठक में मंत्री ने कहा की वर्तमान में पुरे प्रदेश से फल दार वृक्ष ख़त्म से होते जा रहे है उन्होंने पेड़ कटान में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल लगा दिये| हमे इस सम्बन्ध में गंभीर होना चाहिए| उन्होंने अधिकारियो से कहा की वह विकास कार्य में तेजी लाये और जनता के बीच जाकर कार्य करे|BERIYA 1 वही कुछ जनप्रतिनिधियों ने कहा की शहर की कुछ सड़के बार बार बनती है और कुछ की रिपेरिंग भी नही की जाती है और कहा की विभाग जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भेजे गये सड़क के प्रस्ताव को पास नही करता| जिस पर जिलाधिकारी ने कहा की जनप्रतिनिधि अपना प्रस्ताव उन्हें दे जिससे तत्काल कार्यवाही हो सके|
वही सांसद मुकेश राजपूत ने बैठक में विधुत शवदाह, श्मशान घाट घटियाघाट, कायमगंज की कताई मील को पुन: चालू करने के, फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग पर लगे बिधुत पोलो को हटाने,नवावगंज-अलीगंज मार्ग चौड़ा करना व जनपद के पांच धार्मिक स्थालो के पुन: निर्माण सहित 16 कार्यो का प्रस्ताव जिलाधिकारी को सौपा|
कुल मिलकर 96 करोंड 11 लाख का प्रस्ताव छोटे मोटे शोर सराबे के बीच पास कर दिया गया|
इस दौरान जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र, जिलापंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दकी, सांसद मुकेश राजपूत, भोजपुर विधायक जमालुदीन सिद्दकी, व्लाक प्रमुख कमालगंज रशीद जमाल सिद्दकी, जिलापंचायत सदस्य नवीन मिश्रा, द्रगपाल बाबी, अनिल मिश्रा,