बीएसए ने पकड़ा फर्जी यूईआरसी सुशील मिश्रा

Corruption EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS

DAFEDARफर्रुखाबाद: प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समन्वयको के नवीनीकरण के दौरान फर्जी यूईआरसी को पकड लिया है| उन्होंने शिक्षक की जांच नगर शिक्षा अधिकारी को सौपी है| फ़िलहाल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की इस कार्यवाही से समन्वयक सुशील मिश्रा पर कार्यवाही की तलवार लटकती दिख रही है|
नगर शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा को प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने एक लिखित पत्र जारी कर कहा है कि यूईआरसी समन्वयक का पद न्याय पंचायत के लेवल का होता है जिस पर उ०प्रा०वि० का प्र0अ0 ही पदेन समन्वयक का कार्य कर सकता है| उन्होंने कहा है की सुशील कुमार मिश्रा उ०प्रा०वि० के स0अ0 के पद पर कार्यरत है| यू0आर0सी0 जंहा तैनात है उसके निकट उसका कोई भी विधालय नही है| फिर यैसी स्थिति में सुशील मिश्रा को समन्वयक किसने बनाया है| उन्होंने कहा की यदि नगर शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा ने उन्हें स्थायी रूप से समन्वयक बनाया है तो भी डायट प्राचार्य के अनुमोदन के बिना समन्वयक नही माना जा सकता है|
प्रभारी बीएसए ने यह भी कहा है की उन्होंने यूईआरसी सुशील मिश्रा का समन्वयक के रूप में कार्य करना ही नियम विरुद्ध है|
वही उनके द्वारा यूआरसी खाते का संचलन व शिक्षा मित्र, शिक्षण में मानदेय लेना वित्तीय गबन की श्रेणी में आता है |
उन्होंने नगर शिक्षा अनिल शर्मा को तत्काल शासनदेश के क्रम में कार्यवाही के निर्देश दिये है