सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर रही सपा सरकार ,टीईटी मोर्चा ने दिया धरना

Uncategorized

tetफर्रुखाबाद: टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ना मानने से प्रदेश में सपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खुल चुका है| सपा की अब लैपटाप वितरण की योजना पहले ही किरकिरी करा चुकी है वही अब टीईटी अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट से दिखायी दी रोशनी की एक किरण को भी सरकार बुझाने में जुट गयी है| सुप्रीम कोर्ट ने टीईटी भर्ती करने के आदेश जारी किये थे| सपा सरकार इस आदेश को नही मान रही| जिसके विरोध में टीईटी मोर्चा ने धरना प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौपा|
टीईटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों ने जिलामुख्यालय पर एकत्र होकर सुबह 9 बजे से धरना शुरू किया गया| और दोपहर तक धरना प्रदर्शन के बाद संगठन के लोगो ने जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार को ज्ञापन दिया| इस दौरान धीरेन्द्र वर्मा ने कहा की सरकार लोक सभा चुनाव में तो मुंह की खा चुकी है और यदि भर्ती नही हुई तो आने वाले चुनाव में भी प्रदेश सरकार को इससे भी बुरी हार का सामना करना पड़ेगा| उन्होंने कहा सरकार अब सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर हो गयी है इसी बजह से उसका आदेश तक मानने को तैयार नही दिख रही|
विदित हो की सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश किये थे की 17 जून तक टीईटी अभ्यर्थियों की भर्ती कर कोर्ट को अबगत कराए लेकिन 10 जून हो जाने के बाद भी अभी तक प्रदेश की सपा सरकार के कान पे जू तक नही रेगा है|
इस दौरान राकेश वाजपेयी अजय पाल सतीश पांडेय, अमृता शाक्य, कंचन कटियार, सुखवीर पाल, सत्यप्रकाश, यसपाल यादव, अनिल कश्यप आदि लोग मौजूद रहे|