घटियाघाट जाम में फँसे मुख्यमंत्री के चाचा, पांच घंटे में निकाल पायी पुलिस

Uncategorized

spaaफर्रुखाबाद: गंगा दशहरा पर उमडे जनसैलाब से बुरी तरह जाम लग गया| जिससे पुल के दोनों तरफ कई किलोमीटर लम्बी कतारे लग गयी| वही जाम में सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा भी फंस गये| जिन्हें पुलिस काफी मशक्कत के बाद जाम से बाहर निकाल पायी| लेकिन यह सब करने में पुलिस को भी तकरीवन पांच घन्टे लग गये|
ganga jiजनपद की सभी सीमाओ पर पुलिस तैनात थी बड़े वाहनों को घटियाघाट की तरफ आने से रोका जा रहा था लेकिन जो जरा आँखे दिखा देता वह अपने वाहन अन्दर पुल तक ले आता| नतीजा यह हुआ कि देखते ही देखते घटियाघाट पुल को जाने वाले सभी रास्तो में जाम लग गया और जाम भी ऐसा की पैर रखने की जगह नही| तभी तेज धूप में एक सिपाही की नजर एक कर कार पर पड़ी जिसमे मुख्यमंत्री के चाचा अभयराम बैठे थे जिन्हें देखकर पुलिस कर्मियों के होश उड़ गये| लेकिन वह भीड़ के आगे बेबस थे| जाम इतना बड़ा था कि घटियाघाट पुल चक्का जाम हो गया|
sarvat जब पुलिस को पता चला कि गाड़ी में सीएम के चाचा बैठे है तो पुलिस उनकी गाड़ी निकालने के लिए फ़ोर्स टूट पड़ी| बड़ी मुश्किल से तकरीवन पांच घंटे जाम में फंसने के बाद उनकी गाड़ी को निकल कर पुलिस ने राहत की साँस ली| वही दूसरी तरफ पैदल निकलने बाले श्रद्धालुओं को भी तेज धूप में कई घंटो खड़ा रहना पड़ा| तब कही जा कर उन्हे गंगा में डूबकी लगाने का सौभाग्य मिल पाया| जाम में फँसे-फँसे कई महिलाये बेहोश हो गयी तो कई को उल्टियाँ होने लगी| वही जगह जगह लोगो ने श्रद्धालुओं के पीने के लिए पानी, शरबत व खाने के लिए पूडी सब्जी के भंडारे खोले जिसमे श्रद्धालुओं ने जम कर लुफ्त उठाया|