जीप की जोरदार टक्कर से पति-पत्नी की मौत

Uncategorized

mautफर्रुखाबाद: बीती रात मुरहास कन्हैया के निकट तेज रफ्तार जीप ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाईकिल सबार पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गये| दोनों को रात में ही लोहिया अस्पताल लाया जा रहा था तभी रास्ते में उनकी मौत हो गयी| पुलिस ने शवो का पोस्मार्टम कराया है|
कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र के ग्राम गैसिंगपुर निवासी 32 वर्षीय मेवाराम अपनी पत्नी द्रोपा के साथ अपने मौसा शिवराम के छोटे भाई दीपक उर्फ़ नन्हे के तिलक समाहरोह में शामिल होने के लिए आया था| रात तकरीवन 11 बजे वह दावत खाकर मोटरसाईकिल से वापस लौट रहा था| उसी दौरान जब वह ग्राम मुरहास कन्हैया के पास से गुजर रहे थे तो सामने से आ रही अज्ञात जीप ने जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया| टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये| जिन्हें रात में ही उपचार के लिए लोहिया अस्पताल लाया जा रहा था तो रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया|
शुक्रवार सुबह पुलिस ने शवो का पंचनामा भर के पोस्मार्टम के लिए भेजा है|