अघोषित बिजली कटौती के विरोध में हिन्दू महासभा का धरना

Uncategorized

hindu mha sbhaफर्रुखाबाद: बीते कई दिनों से जिले में बिजली संकट को लेकर हाहाकार मचा हुआ है| जिसके विरोध में हिन्दू महासभा ने चौक पर धरना शुरू कर दिया है| संगठन के निशाने पर अबैध रूप से चल रही एसी भी है|
हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष मुकेश बाथम के नेतृत्व में शहर के चौक बाजार पर दोपहर 2 बजे से लेकर 7 बजे शाम तक के लिये धरना प्रदर्शन किया गया| संगठन ने मांग कर कहा है कि जनपद में विधुत कटौती को अविलम्ब समाप्त किया जाये साथ ही साथ अवैध रूप से चल रहे एसी का संचालन भी बंद कराया जाये| वही नगर में पड़े विधुत के जर्जर तारो व ट्रांसफार्मरो को भी तत्काल बदलने की भी मांग रखी है|
वही विधुत चोरी,विधुत फाल्ट को तत्काल ठीक करने के साथ साथ अन्य कई मांगे भी रखी गयी है| hindu mha sbha.jpg 1सभी मांगो को पूरा करने के लिए संगठन ने तीन दिन का समय प्रशासन को दिया है ना होने की स्थित में बड़ा कदम उठाने के लिए संगठन कमर कस रहा है| शाम तकरीवन सात बजे नगर मजिस्ट्रेट श्रीनिवास ने पंहुच कर अनशनकरियो से ज्ञापन लिया |
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, युवा जिलाध्यक्ष रामजी मिश्रा, नगर महामहामंत्री पंकज श्रीवास्तव, छोटू गुप्ता, सोनू बाथम आदि मौजूद रहे|