थैंक्‍स गिविंग डे: आज धन्‍यवाद कहना मत भूलिएगा

Uncategorized

जी हां आज यानी नवंबर के चौथे गुरुवार को होता है थैंक्‍स गिविंग डे। इसलिए आज हमें सबसे पहले अपने ईश्‍वर को धन्‍यवाद कहना चाहिए, कि उसने हमें इतना अच्‍छा जीवन दिया, उसके बाद अपने माता-पिता को, जिनकी वजह से हमारा अस्तित्‍व है और उसके बाद अपने सभी चाहने वालों को, जिनसे हमें इतना प्‍यार मिलता है कि हम अपने सारे दु:ख भूल जाते हैं। तो आपने क्‍या सोचा है, आज धन्‍यवाद कहना भूलेंगे तो नहीं।

बात अगर थैंक्‍स गिविंग डे की आ ही गई है तो हम इसके इतिहास पर भी गौर फरमाते हैं। इसकी शुरुआत अमेरिका के मेसेच्‍यूसेट्स में 1621 में हुई। कुछ इतिहासकारों का कहना है कि इस दिन को सबसे पहले फ्लॉरिडा में 1565 से मनाया जा रहा है और कुछ कहते हैं 1578 से कनाडा में इसकी शुरुआत हुई। हालांकि कनाडा में अक्‍तूबर के दूसरे सोमवार को यह दिन मनाया जाता है, जिसे हम कोलंबस डे भी कहते हैं। खैर वर्तमान की बात करें तो अमेरिका में नवंबर के चौथे गुरुवार को यह दिन मनाया जाता है।

धार्मिक परिप्रेक्ष्‍य में बात करें तो यह दिन बनाया गया है अपने ईश्‍वर को धन्‍यवाद देने के लिए। पुराने समय में थैंक्‍सगिविंग डे के दिन प्‍लाइमाउथ में आज के दिन मिठाईयां बांटी जाती थीं, जश्‍न मनाया जाता था और साथ में ईश्‍वर के बाद सभी अपनों को धन्‍यवाद दिया जाता था। हालांकि यह प्रथा अमेरिका में आज भी जारी है। कई जगह आज भी थैंक्‍स गिविंग डे के दिन दावतें होती हैं, लोग पिकनिक मनाने जाते हैं और इसे त्‍योहार के रूप में मनाते हैं।

अमेरिका, कनाडा व कई अन्‍य देशों में यह दिन काफी उल्‍लास के साथ मनाया जाता है। तो हम इस खुशी में शामिल क्‍यों न हों। जेऍनआई की ओर से सबसे पहले ईश्‍वर और फिर हमारे पाठकों को बहुत-बहुत धन्‍यवाद|