UP सरकार हर जिले में खोलेगी महिला हेल्पलाइन

Uncategorized

Akhilesh Yadavलखनऊ: बदायूं गैंगरेप और हत्याकांड के बाद जागी यूपी सरकार ने हर जिले में महिला हेल्पलाइन खोलने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि महिलाओं का उत्पीड़न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। महिला हेल्पलाइन की मॉनिटरिंग जिले के एसएसपी या एसपी करेंगे। महिला उत्पीड़न की शिकायत मिलने पर उसकी जांच महिला पुलिस ही करेगी।

मुख्यमंत्री ने पुलिस अफसरों को निर्देश दिया है कि सूबे में कहीं भी बलात्कार की वारदात होती है तो वरिष्ठ पुलिस अफसर तुरंत मौके पर पहुंचें और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। अखिलेश यादव ने ये भी कहा है कि रेप के मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी और जिलाधिकारी ऐसे मामलों की समीक्षा करेंगे। साथ ही बलात्कार के मामले में पीड़िता और उसके परिवार को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का भी वादा किया।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]