पुलिस से परेशान सपा नेता ने फांसी लगायी

Uncategorized

MAUTफर्रुखाबाद:पुलिस की मारपीट से परेशान सपा नेता आखिर खाकी के सामने बेबस हो गया और उसने मौत को गले लगाना उचित समझा |रविवार को उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली |पुलिस ने शव का पोस्मार्टम कराया है |
फतेहगढ़ कोतवाली के मोहल्ला कुटरा कालोनी निवासी 35 वर्षीय बदन सिंह का झगड़ा 23 मार्च को पड़ोसी से हो गया | मौके पर पंहुची पुलिस ने सपा नेता बदन सिंह को पकड लिया और पिटाई कर दी और पिटते हुए कोतवाली लेकर पंहुची | बाद में पुलिस ने धमकी के साथ बदन सिंह को छोड़ दिया | लेकिन अपनी इस कदर अपना अपमान वह सह नही सका और रविवार को कुंडी लगा कर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गयी |