ब्रेकिंग न्यूज: कप्तान व उसकी पत्नी ने भाई को कुल्हाड़ी के काट कर मौत के घाट उतारा

Uncategorized

moti lalफर्रुखाबाद : जनपद में डीआईजी कुछ समय पहले ही थे उनके जाने के बाद एक और हत्या का मामला सामने आया है | जमीन के दुकडे के खातिर बड़े भाई व भाभी ने कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया | घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी है | पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है| भाभी अभी फरार है |
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम जीजुईया निवासी रामचन्द्र के 45 वर्षीय पुत्र मोतीलाल सुबह खेत की मेड ठीक कर रहे थे | जिसका विवाद पहले से ही उसके बड़े भाई कप्तान सिंह से चल रहा था |moti lal 1 कप्तान ने अपनी पत्नी रानी के साथ पंहुच कर मामले का विरोध किया और कहा की वह यह ना करे जिस पर मोतीलाल ने कहा की वह ठीक कर रहा है | बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और कप्तान ने अपनी पत्नी रानी के साथ मिल कर मोतीलाल पर हमला कर लिया पहले आपस में जमकर मारपीट हुई और बाद में कप्तान ने पत्नी की मदद से अपने सगे छोटे भाई मोतीलाल पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया |
कुल्हाड़ी मोटीलाल के सर में लगी जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो कर गिर गया | moti lal 2जानकारी होने पर मोतीलाल की पत्नी संतोष कुमारी भी मौके पर आ गयी लेकिन तब तक आरोपी कप्तान व उसकी पत्नी संतोष कुमारी फरार हो गये | घायल की पत्नी ने मामले की सूचना परिजनों को दी | मौके पर भीड़ लग गयी | घायल मोतीलाल को लेकर परिजन थाने पंहुचे और तहरीर दी | तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने आरोपी भाई व भाभी के खिलाफ शांति भंग की धारा में लिखा पढ़ी कर ली |
घायल को डाक्टरी परिक्षण केलिए लिंजिगंज अस्पताल में भेजा गया | जंहा से उसे रिफर कर के आवास विकास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया कुछ समय के बाद उसे कानपूर के लिए रिफर कर दिया गया | कानपूर ले जाते समय उसने याकूतगंज के निकट लेनगांव के निकट मौत हो गयी |पुलिस ने आरोपी कप्तान सिंह को गिरफ्तार कर लिया |
परिजन शव लेकर लोहिया अस्पाताल पंहुचे | bjp mejar mukeshमामले की जानकारी होने पर पुलिस ने अस्पताल पंहुच कर मृतक के बेटे अनुराग से बातचीत की | इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मऊदरवाजा श्रीकान्त यादव ने बताया की मारपीट का मामला हत्या की धारा में बदला जायेगा |
देर शाम बीजेपी के विधान सभा प्रभारी मेजर सुनील दत्त सांसद मुकेश राजपूत के साथ लोहिया अस्पताल पंहुचे व परिजनों से मुलाकात के बाद उन्होंने पोस्मार्टम रात में ही कराने के संबध में जिलाधिकारी से फोन पर बात की साथ ही साथ आदेश भी करा लिए |
दोनों नेता के काफी लम्बा समय मृतक के परिजनों को दिया |