नितीश के सिर सजा ताज

Uncategorized

पटना। नितीश ने धमाकेदार वापसी कर ताज अपने सिर पर धारण कर लिया है| बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 243 सीटों में से अब तक प्राप्त तीन परिणामों के अनुसार राजग ने तीन सीटों पर जीत हासिल कर ली है।

पश्चिम चंपारण में बेतिया सीट से भाजपा की रेणु देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी को 15 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया।

वहीं भाजपा के ही चंद्रमोहन राय ने चनपटिया से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के एजाज हुसैन को 13 हजार मतों के अंतर से पराजित किया।

बगहा विधानसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी प्रभात रंजन सिंह ने बसपा के मोहम्मद कामरान को 20 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया।

पश्चिम चंपारण जिले के नौतन विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार मनोरमा प्रसाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाकपा के गल्लू चौधरी को 6 हजार मतों के अंतर से पराजित किया।

जिले के वाल्मिकीनगर सीट से जदयू के राजेश सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार दीपनारायण महतो को करीब 14 हजार वोट के अंतर से हराया। पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर [अजा] विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की भागीरथी देवी ने अपने निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के नरेश राम को करीब 15 हजार मतों से पराजित किया।

नरकटियागंज से भाजपा के सतीशचंद्र दूबे ने कांग्रेस के ओम वर्मा को करीब दस हजार मतों से पराजित किया। सिकटा सीट पर निर्दलीय दिलीप वर्मा ने निदर्लीय फखरूद्दीन को करीब पांच हजार मतों से हराया। रक्सौल क्षेत्र में भाजपा के अजय कुमार सिंह ने लोजपा के राजनंदन राय को करीब छह हजार मतों से पराजित किया।

दरभंगा जिले के दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के सुल्तान अहमद को पराजित किया।

नालंदा से जदयू के श्रवण कुमार ने राजद उम्मीदवार अरुण कुमार को पराजित किया जबकि बिहारशरीफ सीट से जदयू के सुनील कुमार ने राजद उम्मीदवार आफरीन सुल्ताना को पटखनी दी। शिवहर से जदयू प्रत्याशी मोहम्मद सर्फुद्दीन ने बसपा की उम्मीदवार प्रतिमा देवी को पराजित किया।