फर्रुखाबाद: पहले साहब ने खिड़की पर खड़े होकर कार्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार को परखा लोगों से बात की और बाद में वह कार्यालय के अन्दर आये तो वह तमाम दलाल सक्रीय दिखाई पड़े | साहब ने तीन कर्मचारियों को भी अनुपस्थित पाया | और रिपोर्ट डीएम को सौप दी|
बीते दिन एआरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार की खबर जेएनआई ने प्रभुखता से प्रकाशित की थी जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर ज्वाइंट मजिष्ट्रेट अंकित अग्रवाल दोपहर तकरीबन साडे ग्यारह बजे एआरटीओ कार्यालय पहुँच गये| श्री अग्रवाल खिड़की पर खड़े होकर हो रही अवैध वसूली को देखते रहे कुछ लोगों ने शिकायत भी की| जिसके बाद ज्वाइंट मजिष्ट्रेट ने कार्यालय के अन्दर जा कर उपस्थित रजिस्टर आदि अभिलेख चेक किये| रजिश्तर में वरिष्ठ लिपिक श्रीनिवास राव और मधुसुधन मिश्रा नदारद मिले व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी सुरेश को अनुपस्थित पाया| वही दलालों की भूमिका भी ठीक ठाक मिली|
ज्वाइन मजिष्ट्रेट ने सबिदा पर काम कर रहे कर्मचारियों का अलग से उपस्थित रजिस्टर तैयार करने के निर्देश दिये| इस दौरान एआरटीओ उदयवीर सिंह मौजूद थे उन्होंने बताया कि 576 ड्राइविंग लाइसेंस अभी पेंडिंग में है उन्हें शीघ्र निपटाया जायेगा|[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]