फर्रुखाबाद: जिले में पुलिस की सख्ती का असर दिखने लगा है| पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन बीते दिनों से रोजाना रात के समय स्वयं भ्रमण कर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी चेक करते हैं|
पुलिस अधीक्षक ने बीती रात २ बजे सेन्ट्रल जेल चौराहे पर आने-जाने वाली सभी वाहनों की जबरदस्त चेकिंग कराई| पुलिस ने बेबर की ओर से आने वाली बोलेरो नंबर यूपी ७६ सी ६११५ की तलाशी ली तो नन्हेलाल दिवाकर के पास ३१५ बोर का तमंचा व २ कारतूस, महाराम वे उमाशंकर के पास लायेसेंसी १२ बोर बन्दूक मिली| पुलिस ने इन लोगों के साथ ही नंदकिशोर, गिरंद सिंह, धर्मपाल व वाहन चालक वीरपाल को हिरासत में ले लिया|
थाना राजेपुर के ग्राम आशा की मडैया के लोग नंदकिशोर के साथ कस्बा जहानगंज गए थे| वहां नंदकिशोर के रिश्तेदार की काशीराम नगर से बारात आयी थी| याकूत्गंज चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह जादौन ने नन्हेलाल के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई| पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया| अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया|