हटाया गया घटियाघाट का अतिक्रमण,किये तीन वाहन सीज

Uncategorized

pulisफर्रुखाबाद : शहर क्षेत्र के घटियाघाट पर पुलिस ने सडक किनारे लगी दूकानो को हटवा दिया | जिससे जिससे सब्जी विक्रेताओ को अपनी रोजी रोटी से हाथ धोना पड़ा है |
जिलाधिकारी एनकेएस चौहान जब पहली बार जनपद पंहुचे थे तो सबसे पहले उन्हें घटियाघाट पर अतिक्रमण मिला थाpulis 1 जिसके चलते उन्होंने निर्देश जारी किये थे की सडक के दोनों ओर लगी दूकानो को हटा कर अतिक्रमण मुक्त किया जाये | जिसके चलते पुलिस डीएम के सख्त निर्देश को देखते हुए पुलिस मंगलवार को हरकत में आ गयी | और पुरे दिन में सडक के दोनों तरफ लगी दुकानों को हटाया गया |
सीओ सिटी ने मंगलवार को घटियाघाट पर वाहनों की चेकिंग करायी, जिसमें तीन वाहन सीज किए गए। 15 वाहनों का चालान किया गया। इससे डग्गामार वाहनों में हड़कंप मच गया।
सीओ सिटी ने घटियाघाट पर दोपहर बाद वाहनों की चेकिंग करायी। जिसमें मैजिक व लोडर समेत तीन वाहन सीज किए गए व 15 वाहनों का चालान किया गया। चेकिंग अभियान से डग्गामार वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। चालक दर्जनों वाहनों को वापस लौटा ले गये।