फर्रुखाबाद: नवांगतुक जिलाधिकारी ने मंगलवार को अपनी प्राथमिकता में बेसिक शिक्षा में सुधार को बताया| इन दिनों स्कूलों की छुट्टी चल रही लिहाजा मिड डे मील, शिक्षको की उपस्थिति तो नहीं देखी जा सकती मगर जो देखा जा सकता है वो है बच्चो की परीक्षा के बाद उनका तैयार होने वाला रिजल्ट| सैकड़ो स्कूलों में न तो बच्चो की परीक्षा हुई और न ही उनका कोई रिकॉर्ड है| हाँ वे बच्चे पास करके अगली कक्षा में पहुचेंगे और उनका मिड डे मील मास्टर खायेगा| नियमानुसार जूनियर की कक्षा 8 और प्राथमिक की कक्षा 5 की परीक्षा का कापियां बी आर सी और न्याय पंचायत केंद्र पर जचनी चाहिए जो नहीं जाँची जा रही है| मैडम गर्मियों की छुट्टियों में नैनीताल और देहरादून घूम रही है और मास्टर साहब व्याह बराते कर रहे है| नौनिहालों के साथ इस बार भी खिलवाड़ की तयारी है और चौहान साहब के लिए नया चैलेन्ज जो उन्होंने खुद तय किया है जो अब साख पर है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]