फर्रुखाबाद : जिला स्तर पर डेयरी स्थापना होनी है जिसके चलते आवेदन मांगे गये है | इस कार्य योजना को 20 जून को चयन समिति के माध्यम से अंतिम रूप दिया जायेगा |
पशुपालन विभाग लखनऊ के निदेशक के आदेश से जनपद में तीस मिनी डेयरी खोलने की योजना बनाई गयी है | डेयरी खोलने के लिए जरूरी कागजात के साथ आवेदन मांगे गये है | जिसमे कम से कम 6 अल्पसंख्यक लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा |वही पांच कामधेनु डेयरी की एस्थापना भी होनी है जिसमे भी कम से कम एक अल्पसंख्यक लाभार्थी को इस योजना का लाभ दिया जायेगा |सभी के आवेदन 20 जून तक मांगे गये है |
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ पुष्प कुमार ने बताया की आवेदनों की जाँच आदि चयन समिति के माध्यम से 30 जून को होगानिर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन मान्य नही होगे |