मोदी सरकार का पहला फैसला, कालेधन पर कार्रवाई को एसआइटी का गठन

Uncategorized

modiनई दिल्ली। सोमवार की शाम प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी काम में जुट गए। मंगलवार की शाम अपने कैबिनेट की पहली बैठक में कालेधन पर कार्रवाई के लिए एसआइटी के गठन का फैसला किया है। इसके अध्यक्ष जस्टिस एमबी शाह होंगे, इसके उपाध्यक्ष अरिजीत पसायत होंगे। कैबिनेट की बैठक कल भी होगी।

सरकार के इस फैसले के बारे में बताते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एसआइटी का गठन किया गया है। आरबीआई के डिप्टी गर्वनर, रॉ के सचिव तथा सीबीआइ के डायरेक्टर भी एसआइटी के सदस्य होंगे।

मंगलवार सुबह करीब पौने नौ बजे वह प्रधानमंत्री दफ्तर पहुंचे। वहां उनका वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर औपचारिक रूप से अपना कामकाज संभाल लिया।

कई दिन से सुस्त पड़े प्रधानमंत्री कार्यालय के सभी अधिकारी मंगलवार सुबह आठ बजे ही दफ्तर पहुंच गए। पीएमओ के अधिकारियों को यह साफ संदेश चला गया है कि उन्हें हमेशा कमर कसकर रखनी होगी। हालांकि, पीएमओ में अभी मोदी की पसंद के नए अधिकारियों को ज्वाइन करना बाकी है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]