एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा एक माह की कार्यशाला प्रारम्भ

Uncategorized

Asian Computerफर्रुखाबाद: श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित ग्रीष्म कालीन कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में छात्राओं की भारी भीड उमड़ी।
एन0 ऐ0 के0 पी0 इण्टर कालेज में एक माह तक चलने वाली कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला उद्योग केन्द्र के महा प्रबन्धक जय सिंह ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर उन्होने कार्यशाला की प्रशिक्षिकाओं से परिचय किया तथा उनकी मेहनत व लगन की सराहना की। उन्होने कहा कि संस्था का यह कदम बहुत ही सराहनीय है, कार्यशाला के माध्यम से छात्रायें अपने हुनर का विकास करने के साथ ही धनोपार्जन करें तथा छोटे – छोटे उद्योग लगाकर लोगों को स्वरोजगार के लिये प्रेरित करें, जिससे देश व समाज में बेरोजगारी की समस्या खत्म हो।
संस्था के सचिव सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि कार्यशाला में छात्रायें बढकर चढकर हिस्सा ले रहीं है। आज कल बच्चे समय का सद्उपयोग करने के लिये कार्यशाला में आते हैं। संयोजिका रमा पाण्डेय ने बताया कि कार्यशाला में डान्स, सिलाई, ब्यूटीशियन, मेंहदी, पेन्टिंग, साफ्ट ट्वायज, डोरी वर्क, ढ़ोलक, कढ़ाई, स्टिकवर्क, पाॅट डेकोरेशन, हैण्डी क्राफ्ट, फ्लावर मेकिंग, ज्वैलरी, किरोशिया, झूमर झालर, सूट डेकोरेशन, जूट वर्क, रेक्सीन वर्क, कथक, कम्प्यूटर, कागज ज्वैलरी, कुकिंग आदि विधाओं में कुशल प्रशिक्षिकाओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कार्यशाला के व्यवस्थापक नरेन्द्र पाण्डेय ने धन्यवाद दिया। संचालन सचिव सुरेन्द्र पाण्डेय ने किया| इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रान्तीय महामंत्री अतुल कपूर, पंकज पाण्डेय, अनुराग पाण्डेय, भानू प्रकाश पाण्डेय, गौरव बाजपेई, सुमित, नयन, गौरी, नमन साहित सैकडो की संख्या में छात्रायें उपस्थित रहीं।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]