दर्जा प्राप्त मंत्री आत्म प्रकाश शुक्ल की बहू की मौत, बेटे पर हत्या का मुकदमा

Uncategorized

Anita Kaimganjफर्रुखाबाद /कानपुर : अपट्रान के चेयरमैन व राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त कवि आत्मप्रकाश शुक्ल की बहू का गुरुवार रात शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। फर्रुखाबाद के कायमगंज निवासी मृतक अनीता के भाई कमलेश दीक्षित ने बहनोई पर अवैध संबंधों का विरोध करने पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ओ ब्लाक यशोदा नगर निवासी अपट्रान चेयरमैन आत्मप्रकाश शुक्ल के घर के पास ही पुत्र निर्वेद पत्नी अनीता (38) व तीन बच्चों के साथ रहते हैं। गुरुवार देर रात अनीता का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर फर्रुखाबाद के कायमगंज से अनीता के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। अनीता के भाई कमलेश दीक्षित का आरोप है कि निर्वेद के चाल-चलन को लेकर शादी के बाद से ही उसकी बहन का बहनोई से मनमुटाव चल रहा था। निर्वेद के उसके दोस्त की बहन से प्रेम संबंध हैं। इसको लेकर पिछले दिनों दोनों में विवाद हुआ था। गुस्सा होकर बहन मायके आ गई थी। समझाने बुझाकर नौ दिन पहले उसे ससुराल भेजा था। कमलेश का आरोप है कि सुसाइड की सूचना पर जब वह घर पहुंचा तो भांजी ने बताया कि पापा और मम्मी में उसी दोस्त के घर जाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद हम लोग सो गये और मम्मी नहीं रही। दूसरी तरफ अपट्रान चेयरमैन आत्मप्रकाश शुक्ल का कहना है कि घटना के वक्त घर में निर्वेद की बेटी बिंट्टो (14) व बेटा देवा (12) थे। वहीं बड़ा बेटा राजा (16) उनके घर पर और निर्वेद किसी दोस्त के घर गया था। दोस्त के घर जाने को लेकर ही पति-पत्‍‌नी में विवाद हुआ था। बहू ने बच्चों को सुलाने के बाद फांसी लगा ली। आत्मप्रकाश शुक्ल की बहू की मौत की सूचना पर सपा नेता व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। नौबस्ता पुलिस ने अनीता के भाई कमलेश दीक्षित की तहरीर पर निर्वेद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। नौबस्ता एसओ एके सिंह के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी की पुष्टि हुई है। आरोपी पति निर्वेद के खिलाफ साक्ष्य व विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कमरे में फैला सामान बढ़ा रहा संदेह

अनीता के कमरे का बिखरा सामान, खुली अलमारी व कमरे के हालात कुछ गड़बड़ी की तरफ इशारा कर रहे हैं। उसके भाई का आरोप है कि परिजनों ने पुलिस को सूचना देने से पहले बेड पर मेज रखकर फंदे को काट कर शव को नीचे उतारा। साथ ही कमरे की रेक का फैला समान व गिरी पर्स के साथ खुली अलमारी कमरे की तलाशी की तरफ इशारा कर रही है। सवाल यह भी है कि आखिर पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को क्यों उतारा गया। इन सब बिंदुओं पर पुलिस की जांच चल रही है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]