मुजफ्फनगर|| आपने अब तक कई फतवों और प्रतिबंध के बारे में सुना होगा लेकिन पहली बार किसी पंचायत ने कुंवारियों लड़कियों के मोबाइल फोन के उपयोग पर पाबंदी लगाई है।
गांव की लड़कियों के प्रेमियों संग भाग जाने जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ग्राम पंचायत ने अविवाहित लड़कियों के मोबाइल पर बात करने पर रोक लगा दी है।
पंचायत के मुखिया राजेंद्र मलिक का कहना है कि गांव की लड़कियां बिगड़ रही हैं मोबाइल हाथ में आ जाता है तो लड़कों से बातें शुरु हो जाती हैं। अतं में लड़के लड़कियों को भगा ले जाते हैं। इसलिए शादी के बाद ही लड़कियों को मोबाइल फोन पर बात करने देना चाहिए।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक पंचायत ने यह फरमान जारी किया है। जिले के लांक गांव में हुई एक पंचायत में यह फैसला सुनाते हुए कहा कि कुंवारी लड़कियों का मोबाइल फोन इस्तेमाल करना गलत है। इससे लड़कियां गलत रास्ते पर जा सकती हैं। पंचायत में मौजूद कई वक्ताओं ने कई ऐसे उदाहरण भी दिए।
सोमवार को ढाई घंटे चली इस पंचायत में आसपास के गांव के सभी जातियों के लोग जुटे थे। सबसे मजेदार बात यह रही कि पूरी पंचायत का आयोजन ही सिर्फ मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने के लिए बुलाई गई थी। इसके अलावा पंचायत ने महिला डांसर के ठुमके भी किसी कार्यक्रम में नहीं किए जाने का फरमान सुनाया।