फर्रुखाबाद :बीते 18 मई को जिलाजेल में हुए बबाल के बाद कैदी की मौत पर हुए घमासान में बाद पथराव व गोली कांड के बाद जेलर,डिप्टी जेलर सहित नौ अन्य बंदी रक्षको पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत जिस कैदी ने कराया था उस पर जेल प्रशासन अब बंदी से वयान बदलने के लिए दबाब बना रहा है | यह खुलासा जेल में वादी बंदी से मिलने गये परिजनों ने किया है |
बंदी राजेंद्र सिंह पुत्र गेंदालाल की मौत हो जाने के कारण लापरवाही का आरोप लगा कर बंदियों ने जिला जेल पर कब्ज़ा जमा लिया| मामला बढ़ता देख बंदीरक्षको ने फायर कर दिये गये | जिसमे कई अन्य घायल हुए थे | जिस पर बंटी उर्फ संदीप के साथ अन्य ने मुकदमा दर्ज कराया था
दर्ज कराए गये मुकदमे में बंदी संदीप उर्फ बंटी ने मुकदम दर्ज कराया था | जिसमे जिला जेल के जेलर सुरेश चन्द्र मिश्रा, डिप्टी जेलर राजेश राय व सिपाही ओमप्रकाश,प्रदीप भदौरिया,अजय कुशवाह,जितेन्द्र यादव,हाकिम सिंह,पंकज शुक्ला,पुरुषोतम सिंह,विकास कटियार व एक अन्य के खिलाफ हत्या व जानलेवा हमले की धारा 302 व 307 के तहत मुक़दमा दर्ज कराया था |
जेल में बीते दिन मुलाकात करने गये वादी बंदी संदीप उर्फ़ बंटी के रिश्तेदार थाना जैथरा अलीगंज के गांव उल्लापुर निवासी गजराज ने बताया की बंटी को जेल अधिकारी व जाँच अधिकारी बयान बदलने के लिए दबाब बना रहे है | जो बंदी उसकी बात का समर्थन कर रहे थे उन्हें ही केवल विभिन्य जेलों के लिए बदली कर दिया है | कैदियों को बदली करने से अन्य कैदी आक्रोशित है |[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]