केजरीवाल को कोर्ट की फटकार, 6 जून तक भेजा जेल

Uncategorized

Arvind Kjriwal2नई दिल्ली: नितिन गडकरी की मानहानि के मामले में आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। फिलहाल उन्हें 6 जून तक जेल में ही रहना पड़ेगा। पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि एक बार फिर केजरीवाल ने जमानत के लिए निजी मुचलका भरने से इनकार कर दिया है।

इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 6 जून तक जेल भेज दिया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केजरीवाल को फटकार लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें कानूनी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए। जज ने केजरीवाल के वकील से कहा कि अगर वो संतुष्ट नहीं हैं तो हाईकोर्ट जा सकते हैं।

इस वक्त कोर्ट के लिए अपने पिछले आदेश को बदलना मुमकिन नहीं है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि अब वो ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। गौरतलब है कि नितिन गडकरी ने केजरीवाल पर जनवरी में मानहानि का केस किया था। इस केस में केजरीवाल को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया था, लेकिन केजरीवाल ने चुनाव प्रचार में व्यस्त होने की बात कह कोर्ट से समय मांगा था। बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने से पहले उनके सामने जमानत लेने का रास्ता भी रखा था।

कोर्ट ने केजरीवाल को 10 हजार का मुचलका भरकर जमानत लेने को कहा था, लेकिन केजरीवाल ने मुचलका भरने और जमानत लेने से इनकार कर दिया। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। आज भी केजरीवाल अपनी बात पर अड़े रहे और उन्होंने बॉन्ड भरने से मना कर दिया जिसके बाद उन्हें दोबारा जेल भेज दिया गया।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]