खुलासा: लालू गंगवार हत्याकांड में मुकेश यादव लूट की बाइक सहित गिरफ्तार

Uncategorized

Khulasaफर्रूखाबाद: थाना शमसाबाद पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर ग्राम रोशनाबाद निवासी नरवेश गंगवार के 25 वर्षीय पुत्र आशीष उर्फ लालू हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। थाना शमसाबाद पुलिस ने थाना कम्पिल के ग्राम नगला बादाम पथरामई निवासी मुकेश यादव पुत्र कारन सिंह यादव को बीती रात लूटी गई बाइक नम्बर यूपी 76 पी/5053, 450 रूपये, 315 बोर तमंचा व 2 कारतूसो सहित गिरफ्तार किया है। रोशनाबाद निवासी मनोज गंगवार एबीआरसी पुत्र अहिवरन गंगवार 18 मई को सांय 7.30 बजें दलेलगंज यात्री छाया ग्रह के पास बाइक नम्बर यूपी 76 पी/5053 को लेकर गुजर रहे थे।

तभी बदमाशो ने घेर कर उनसे 450 रूपये व बाइक छीन ली। बदमाश जब बाइक को लेकर भाग गये। तब मनोज ने मोबाइल फोन से अपने भाई अजीत को घटना की जानकारी दी। अजीत ने आशीष व जयकरन के साथ बाइक लूटेरो को तलाश किया। और दिख जाने पर उनका पीछा किया। इसी दौरान बाइक सवारो ने लात मार कर बाइक सवार लूटेरो को गिरा दिया। उसी समय एक लूटेरे ने तमंचे से लालू को गोली मार दी थी। गम्भीर रूप से घायल लालू को लोहिया से सिटी अस्पताल तथा वहां से मेडिकल कालेज लखनऊ ले जाया गया था। अस्पताल में भर्ती होने से पूर्व लालू की मौत हो गई थी। मनोज ने 3 अज्ञात लुटेरो के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक अंलकृता सिंह ने गुडवर्क करने वाली स्वाट पुलिस टीम को 10 हजार रूपये का इनाम भी दिया है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]