फर्रुखाबाद: खुदागंज कस्बे में तेज रफ़्तार ट्रक ने चार मोटरसाइकिल सवारों को कुचला दिया| जिसमे बच्चे समेत तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए| घायलो को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है| मौके पर जनता ने जाम लगा दिया है| कई बाइकरों और जीप को टक्कर मार कर ड्राइवर ट्रक को छोड़ भागने में कामयाब हो गया है| पुलिस मौके पर पहुंच गयी है| खबर लिखे जाने तक कस्बे में तनाव की स्थिति है|
सुबह सुबह ट्रक चालक ने ग्राम उवरीखेड़ा मोड़ पर यात्रियो के उतरते समय टैम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को भागना चाहा और एसएन कोल्ड स्टोरेज के सामने बाइक चालक को कुचल दिया। आगे खुदागंज में ग्रामीण बैंक के निकट ट्रक चालक ने 3 राहगीरो को कुचल दिया। जल्लाद बना ड्राइवर खुदागंज पुल पर ट्रक नम्बर यूपी 72 टी/2556 को छोड़ कर भाग गया। दुर्घटना में कन्नौज के ग्राम झूसीनागर निवासी 55 वर्षीय अमर सिंह, थाना कमालगंज के ग्राम बीबीपुर निवासी रामनिवास का 40 वर्षीय पुत्र नीलेश, खुदागंज निवासी 45 वर्षीय रविन्द्र पुत्र झम्मनलाल उनकी पत्नी शीला देवी, ग्राम बझेरा मलिक पट्टी निवासी कन्हैयालाल की 35 वर्षीय पत्नी सीमा एवं 15 वर्षीय पुत्र शिबम घायल हो गये। यह सभी लोग टैम्पो से उतर रहे थे। एसएन कोल्ड के सामने ग्राम सिंगीरामपुर निवासी 40 वर्षीय प्रदीप घायल हो गया।
बाइक से जा रहे कन्नौज के ग्राम देवीपुरवा निवासी अमरसिंह यादव के 35 वर्षीय पुत्र सुधीर एवं सुधीर के 2 वर्षीय पुत्र देव तथा हरदोई के ग्राम केशवपुर निवासी 40 वर्षीय सोनू पवार पुत्र रघुनन्दन की मौत हो गई। सुधीर फर्रूखाबाद के अवास विकास कालोनी में डा० भल्ला के यहां पुत्र देव की दवा लेकर बाइक नम्बर यूपी 78 सीएस/4082 से घर वापस जा रहे थे। जब कि सोनू बाइक नम्बर यूपी 27 एफ/5919 से भांजी की विदा कराने अमरौली जा रहे थे।