घूरे की चिंगारी से लगी आग पूरे गांव की झोपडियां जलकर खाक

Uncategorized

aagफर्रुखाबाद:(कायमगंज )अचानक छोटी सी चिंगारी इतना बड़ा हदसा कर देगी यह किसे मालूम था | लेकिन कुछ देर के बाद सब को यह यकीन हो गया की आखिर छोटी चिंगारी क्या कर सकती है |थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव पुंथर-सिंगनपुर में दोपहर करीब 1 बजे रामऔतार के घर के पास पड़े घूरे से उठी चिंगारी से उसके घर में आग लग गई। कुछ देर बाद आग ने विकराल रूप रख लिया | और देखते ही देखते पुरे गांव को अपने आगोस में ले लिया |आग से करीब 150 झोपडियो का समान जलकर राख हो गया। आग की घटना की खबर थाना पुलिस को दी गई।
थाना पुलिस द्वारा फायर बिग्रेड को अबगत कराया गया। मौके पर घंटो बाद पहुंची फायर बिग्रेड से आग बुझाने के प्रयास देर शाम तक जारी थे। आग में लगभग समूचे गांव की झोपडिय़ा जल गई जिनकी संख्या लगभग देढ़ सैकड़ा बतायी गई है। आग से घरों में रखी नकदी, अनाज, तम्बाकू, घरेलू सामान, आभूषण जलकर खाक हो गये।
आग लगने की सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल सुरेशचन्द्र मौके पर पहुंचे और हुए अग्निकांड में नुकसान की सूची तैयार की जा रही थी। घटना की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस घटना में वीरपाल, ब्रजपाल, जमादार सिंह, जोरावर, लालाराम, उमेश चन्द्र,रामनिवास, करन, डिप्टी, दयाराम, मुन्नालाल किसनपाल, कालीचरन, सियाराम, रामकि शोर, श्यामपाल, कुंवरमियां, नन्हे, सत्ते, वीरे, करदन, लालाराम, रामसरन, गोवर्धन, परशुराम, पंजाबी, पप्पू, कटलू, टिंकू, रामप्रकाश ,गजराज; हवलदार, रामवरन, अतहर सिंह, सहित लगभग डेढ़ सैकड़ा ग्रामीणों की घरौंदे जलकर राख की ढेरी में तब्दील हो गई।
भयंकर आग से 2 गायें जल कर मर गई। इसके वीरेन्द्र की पत्नी शकुन्तला आग से झुलस कर घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए कायमगंज नगर के सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने उसे उपचार हेतु लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। आग की इस घटना में लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के पास न ही सिर छिपाने के लिए कुछ बचा है, ग्रामीण जो कपड़े पहने हुए थे वही उनके तन पर रह गये।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]